ठाणे में दरगाह के दर्शन पहुंचे दो जोड़ों पर ग्रामीणों ने हमला किया

By भाषा | Updated: August 4, 2021 19:09 IST2021-08-04T19:09:24+5:302021-08-04T19:09:24+5:30

Villagers attacked two couples who reached Dargah in Thane | ठाणे में दरगाह के दर्शन पहुंचे दो जोड़ों पर ग्रामीणों ने हमला किया

ठाणे में दरगाह के दर्शन पहुंचे दो जोड़ों पर ग्रामीणों ने हमला किया

ठाणे, चार अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हाजी मलंग दरगाह की यात्रा के दौरान ग्रामीणों के एक समूह द्वारा दो युवा जोड़ों को कथित तौर पर पीटे जाने का मामला सामने आया है, जहां पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पीड़ितों का दावा है कि छोटे कपड़े पहने होने और पाबंदी के बावजूद पहाड़ी पर स्थित दरगाह के दर्शन के लिए पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने उनपर हमला किया। वहीं, पुलिस ने कहा कि वह शिकायत की जांच कर रही है।

पुलिस ने कहा कि रविवार शाम कल्याण के निकट हाजी मलंग जाने वाले जोड़ों को पीटने वाले ग्रामीणों की तलाश शुरू कर दी गई है।

सहायक पुलिस आयुक्त (अंबरनाथ संभाग) वी एस नराले ने पत्रकारों से कहा कि पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ छेड़खानी, हमले और धमकी से संबंधित आरोपों में भादंसं की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पिटाई करनेवाले ग्रामीणों की संख्या छह-सात बताई जा रही है।

उन्होंने कहा कि पीड़ित हिल लाइन थाने पहुंचे, जिसने उन्हें अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर वापस आने को कहा, ताकि शिकायत दर्ज करने की औपचारिकताएं पूरी की जा सकें। लेकिन वे वापस नहीं आए। पुलिस ने खुद पीड़ितों से मिलकर मंगलवार को शिकायत प्राप्त की।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ग्रामीणों की तलाश में पुलिस की दो टीम भेजी गई हैं।

नराले ने कहा, ''हम घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं।''

पीड़ितों में से एक महिला ने दावा किया कि ग्रामीण उनके छोटे कपड़े पहनने से नाराज थे।

उन्होंने कहा, ''हमपर हमला करते समय, उन्होंने चिल्लाकर कहा कि छोटे कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है और यह घूमने का समय नहीं है।’’

महिला ने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने तो समूह में शामिल महिलाओं के कपड़े तक खींचने की कोशिश की।

उसने आरोप लगाया, ''हमने उनसे हमें छोड़ने की अपील की, लेकिन उनपर कोई असर नहीं हुआ...उन्होंने हमपर हमला किया और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की।''

हिल लाइन पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी ने ठाणे जिले में डूबने की घटनाओं और कोविड महामारी समेत विभिन्न कारणों से पिकनिक स्थलों के एक किलोमीटर के भीतर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रखा है।

उन्होंने कहा, ''इसलिए, ग्रामीणों ने पीड़ितों को इधर-उधर जाने से रोका होगा। लेकिन हम निश्चित रूप से जांच करेंगे कि युगलों को क्यों पीटा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villagers attacked two couples who reached Dargah in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे