गोवध के आरोपी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस दल पर किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

By भाषा | Updated: December 21, 2021 13:36 IST2021-12-21T13:36:29+5:302021-12-21T13:36:29+5:30

Villagers attacked the police team to rescue the accused of cow slaughter, three policemen injured | गोवध के आरोपी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस दल पर किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

गोवध के आरोपी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस दल पर किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

मुजफ्फरनगर (उप्र), 21 दिसंबर जिले के भोपा इलाके में ग्रामीणों ने गोवध के कई मामलों में आरोपी एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए पुलिस दल पर हमला कर दिया, जिसमें एक उप निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि हालांकि आरोपी मुकिम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कीकड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी रेशम पाल और कांस्टेबल बिजेंद्र तथा अमित यादव रविवार को सीकरी गांव उस समय घायल हो गए जब वे कुरैशी को गिरफ्तार करने गए थे और ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। कुरैशी पर गोवध के 11 मामलों तथा अन्य मामलों में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस थाना प्रभारी सुभाष के अनुसार कुरैशी के 12 समर्थकों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। इनमें उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन (तोमर धड़े) के उपाध्यक्ष हाजी शान मोहम्मद शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि हमले में शामिल सभी ग्रामीणों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villagers attacked the police team to rescue the accused of cow slaughter, three policemen injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे