छह वर्षीय बालक के अपहरण और हत्‍या से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम, चाचा पर हत्‍या का आरोप

By भाषा | Updated: December 13, 2020 21:05 IST2020-12-13T21:05:30+5:302020-12-13T21:05:30+5:30

Villagers angry over kidnapping and murder of six-year-old boy, jam, uncle accused of murder | छह वर्षीय बालक के अपहरण और हत्‍या से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम, चाचा पर हत्‍या का आरोप

छह वर्षीय बालक के अपहरण और हत्‍या से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम, चाचा पर हत्‍या का आरोप

गोरखपुर (उप्र), 13 दिसंबर महराजगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बांसपार गांव में छह वर्षीय बच्‍चे के अपहरण और उसकी हत्‍या से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की सुबह फरेंदा-गोरखपुर राजमार्ग को जाम कर दिया। बच्चे के परिजन मुख्‍यमंत्री से बात करने की मांग कर रहे थे हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर रास्‍ता खाली करवा दिया।

पुलिस ने अपहरण और हत्‍या के आरोपी एक किशोर को किशोर आश्रय गृह भेज दिया है। किशोर रिश्ते में बालक का चाचा लगता है।

पुलिस के अनुसार महराजगंज जिले के बांसपार गांव के दीपक गुप्‍ता के छह वर्षीय बेटे पीयूष गुप्‍ता को नौ दिसंबर को अगवा कर लिया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और संदेह के आधार पर पीयूष के चाचा 14 वर्षीय किशोर से पूछताछ की।

पूछताछ में किशोर ने पुलिस को बताया कि ''उसने जिस दिन पीयूष का अपहरण किया उसी दिन उसे मार डाला और शव छिपा दिया तथा बाद में शव को एक खेत में गाड़ दिया।''

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्‍ता ने बताया कि जांच के दौरान यह स्‍पष्‍ट हो गया कि बच्‍चे के अपहरण में परिवार का ही कोई व्‍यक्ति है और छानबीन में पता चला कि रिश्‍ते में उसके किशोरवय चाचा ने ही अपहरण किया है।

उन्‍होंने बताया कि पूछताछ में किशोर ने अपहरण की बात स्‍वीकार की है। 50 लाख रुपये की फिरौती वाला पत्र उसके द्वारा लिखा गया था और उसकी लिखावट पत्र के साथ मेल खाती है। किशोर की बताई जगह से ही पीयूष का शव पुलिस ने बरामद किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villagers angry over kidnapping and murder of six-year-old boy, jam, uncle accused of murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे