विक्रांत मैसी की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
By भाषा | Updated: March 28, 2021 17:56 IST2021-03-28T17:56:02+5:302021-03-28T17:56:02+5:30

विक्रांत मैसी की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
मुंबई, 28 मार्च अभिनेता विक्रांत मैसी ने रविवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह पृथक-वास में हैं।
मैसी (33) ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का आग्रह किया।
“मिर्जापुर” वेब श्रृंखला में काम कर चुके मैसी ने लिखा कि एहतियात बरतने के बावजूद शूटिंग के दौरान वह संक्रमण की चपेट में आ गए।
उन्होंने लिखा, “शूटिंग के दौरान आवश्यक सतर्कता बरतने के बावजूद मेरी जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पृथक-वास में हूं। पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें जल्द से जल्द जांच करानी चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।