रात में मुल्लापेरियार बांध के फाटक नहीं खोलने को लेकर विजयन ने स्टालिन को पत्र लिखा

By भाषा | Updated: December 2, 2021 21:24 IST2021-12-02T21:24:41+5:302021-12-02T21:24:41+5:30

Vijayan writes to Stalin for not opening the gates of Mullaperiyar dam at night | रात में मुल्लापेरियार बांध के फाटक नहीं खोलने को लेकर विजयन ने स्टालिन को पत्र लिखा

रात में मुल्लापेरियार बांध के फाटक नहीं खोलने को लेकर विजयन ने स्टालिन को पत्र लिखा

तिरुवनंतपुरम, दो दिसंबर तमिलनाडु ने बिना किसी पूर्व सूचना और रात में मुल्लापेरियार बांध के फाटक खोल दिए, जिससे निचले इलाकों में स्थित घरों में पानी घुस गया। इसके बाद बृहस्पतिवार को केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने तमिलनाडु के अपने समकक्ष एसके स्टालिन को एक चिट्ठी लिखकर आग्रह किया है कि वह निर्देश दें कि इस तरह के कदम दिन में उठाएं जाएं और वह भी पर्याप्त चेतावनी के बाद।

तमिलनाडु ने मंगलवार देर रात ढाई बजे कहा कि वह जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण बांध के दो फाटक खोल रहा है और इसके बाद सुबह पांच से नौ बजे के बीच और फाटकों को खोल दिया, क्योंकि जलाशय में पानी 142 फुट पर पहुंच गया था।

इसके बाद, राज्य के जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टीन ने मीडिया से कहा था कि तमिलनाडु सरकार को रात में मुल्लापेरियार बांध से पानी छोड़ने से बचने के लिए कहा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि तमिलनाडु ने फिर से बुधवार-बृहस्पतिवार को दरमियानी तीन बजे बिना किसी पर्याप्त चेतावनी के 6413 क्यूसेक पानी छोड़ दिया और बांध के सभी फाटक तड़के चार बजे खोल दिए जिससे पानी 8017 क्यूसेक हो गया।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विजयन ने कहा कि बांध के फाटक को खोलने के संबंध में इन निर्देशों की जरूरत है कि ये सिर्फ पर्याप्त चेतावनी और दिन के समय खोले जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vijayan writes to Stalin for not opening the gates of Mullaperiyar dam at night

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे