विजयन ने केरल के 50 अस्पतालों में नयी डिजिटल स्वास्थ्य मिशन परियोजना की शुरूआत की

By भाषा | Updated: November 22, 2021 15:12 IST2021-11-22T15:12:52+5:302021-11-22T15:12:52+5:30

Vijayan launches new Digital Health Mission project in 50 hospitals in Kerala | विजयन ने केरल के 50 अस्पतालों में नयी डिजिटल स्वास्थ्य मिशन परियोजना की शुरूआत की

विजयन ने केरल के 50 अस्पतालों में नयी डिजिटल स्वास्थ्य मिशन परियोजना की शुरूआत की

तिरुवनंतपुरम, 22 नवंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य सरकार संचालित 50 अस्पतालों में सोमवार को एक नयी डिजिटल स्वास्थ्य मिशन परियोजना की शुरूआत की।

इसके तहत किसी भी सरकारी अस्पताल में विशिष्ट पहचान संख्या के जरिये हर नागरिक का इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकार्ड उपलब्ध होगा और उन्हें टेलीमेडिसीन और चिकित्सीय सलाह के लिए ऑनलाइन बुकिंग आदि की सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने परियोजना के उद्घाटन के मौक पर कहा कि इस ई-स्वास्थ्य योजना के तहत सभी नागरिकों का स्वास्थ्य ब्योरा राज्य के डेटा सेंटर में संग्रहित कर रखा जाएगा तथा विशिष्ट पहचान संख्या कार्ड मरीजों को जारी किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल उपचार के लिए केरल के किसी भी अस्पताल में किया जा सकता है।

विजयन ने कहा, ‘‘ हर नागरिक के लिए एक इलेक्ट्रोनिक स्वास्थ्य रिकार्ड उपलब्ध कराना इस योजना का लक्ष्य है।’’

उन्होंने कहा कि यह नयी प्रणाली चिकित्सकों से सुगम संपर्क, बाह्य रोगी विभागों (ओपीडी) में भीड़ नियंत्रण, बेहतर इलाज के लिए अपेक्षाकृत आसानी से दूसरे अस्पतालों में भेजना तथा ऑनलाइन परामर्श के वास्ते टेलीमेडिसिन सुविधा भी सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा संक्रामक एवं जीवनशैली संबंधी रोगों के उपचार तथा जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी इस ई-स्वास्थ्य योजना के तहत ध्यान दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नयी व्यवस्था के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर सभी परिवारों के सदस्यों का स्वास्थ्य विवरण जुटाएंगे तथा इस तरह हमारे पास आम लोगों के बीच संक्रामक एवं जीवनशैली से जुड़े रोगों के बारे में एक खाका होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vijayan launches new Digital Health Mission project in 50 hospitals in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे