विजय देवरकोंडा ने फिल्म ‘लाइगर’ के ओटीटी मंच पर रिलीज होने की खबरों को किया खारिज

By भाषा | Updated: June 22, 2021 13:02 IST2021-06-22T13:02:51+5:302021-06-22T13:02:51+5:30

Vijay Deverakonda rubbishes reports of film 'Liger' releasing on OTT platform | विजय देवरकोंडा ने फिल्म ‘लाइगर’ के ओटीटी मंच पर रिलीज होने की खबरों को किया खारिज

विजय देवरकोंडा ने फिल्म ‘लाइगर’ के ओटीटी मंच पर रिलीज होने की खबरों को किया खारिज

मुंबई, 22 जून दक्षिण-भारतीय फिल्मों के अभिनेता विजय देवरकोंडा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ के ओटीटी (ओवर द टॉप) मंच पर रिलिज होने की खबरों को खारिज कर दिया है।

इस बहुभाषी फिल्म में अनन्या पांडे भी नजर आएंगी और इसका निर्देशन पुरी जगंनाध कर रहे हैं।

फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के अभिनेता ने ट्विटर पर एक क्षेत्रीय मीडिया की खबर की तस्वीर साझा करते हुए उस खबर को खारिज किया। खबर में दावा किया गया था कि एक प्रमुख ऑनलाइन मंच ने फिल्म और उसके ‘सैटेलाइट राइट’ खरीदने के लिए 200 करोड़ रुपये की पेशकश की है।

अभिनेता ने लिखा,‘‘ यह बहुत कम है। मैं इससे ज्यादा सिनेमा घर में कमाऊंगा।’’

फिल्म की शूटिंग एक साथ ही तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में की जा रही है। इसमें रम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी नजर आएंगे। हिंदी संस्करण का निर्माण ‘धर्मा प्रोडक्शन्स’ के बैनर तले होगा। फिल्म नौ सितम्बर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vijay Deverakonda rubbishes reports of film 'Liger' releasing on OTT platform

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे