मुंबई में ड्राइव-इन थियेटर में खुले आसमान के नीचे कार में बैठकर फिल्म का आनंद ले सकेंगे दर्शक

By भाषा | Updated: November 3, 2021 17:02 IST2021-11-03T17:02:06+5:302021-11-03T17:02:06+5:30

Viewers will be able to enjoy the film by sitting in the car under the open sky at the drive-in theater in Mumbai | मुंबई में ड्राइव-इन थियेटर में खुले आसमान के नीचे कार में बैठकर फिल्म का आनंद ले सकेंगे दर्शक

मुंबई में ड्राइव-इन थियेटर में खुले आसमान के नीचे कार में बैठकर फिल्म का आनंद ले सकेंगे दर्शक

नयी दिल्ली, तीन नवंबर मुंबई का जियो ड्राइव-इन थियेटर दिवाली के इस सप्ताहांत में अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ के साथ खुलने जा रहा है। यहां दर्शक अपने कार में खुली हवा में छत पर बैठकर आधुनिक तकनीक के साथ फिल्म का आनंद उठा सकते हैं।

पीवीआर लिमिटेड के प्रबंधन वाला यह ड्राइव-इन थियेटर पांच नवंबर को शुरू होगा। जियो वर्ल्ड ड्राइव के सीईओ दर्शन मेहता ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल से अधिक समय तक घरों में कैद रहने के बाद बड़े पर्दे पर फिल्म का आनंद लेना चाह रहे दर्शकों के लिए यह अपेक्षाकृत सुरक्षित विकल्प होगा।

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव में स्थित जियो ड्राइव-इन थियेटर में 290 कारों के खड़े होने की क्षमता है।

पीवीआर लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने कहा कि लोग कहीं भी फिल्म देख सकते हैं और सिनेमाघरों को और अधिक अनुभव प्रदान करने होंगे।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह एक अनोखा अवसर है और हम इस प्रतिष्ठित मॉल का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। शहर इसे हाथों-हाथ लेगा।’’

मेहता ने कहा कि बड़े शहरी इलाकों में जगह नहीं बची है और लोगों के समय बिताने के लिए मॉल खास जगह बन गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लोग अपेक्षाकृत सुरक्षित खुले स्थानों की तलाश में रहते हैं। फिल्में तो हैं ही, लेकिन अच्छा माहौल, खुला आसमान और खानपान भी बहुत अहम कारक हैं। यह सबकुछ यहां है।’’

उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर एक दशक से भी अधिक वक्त से काम चल रहा है।

बिजली ने कहा कि इस थियेटर में बहु प्रतीक्षित ‘सूर्यवंशी’ के साथ शुरुआत बहुत अच्छा संयोग है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Viewers will be able to enjoy the film by sitting in the car under the open sky at the drive-in theater in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे