VIDEO: रतन टाटा के अंतिम संस्कार में जब हिंदू पुजारी, मुस्लिम इमाम, सिख गुरु और ईसाई पादरी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए
By रुस्तम राणा | Updated: October 10, 2024 20:19 IST2024-10-10T20:19:11+5:302024-10-10T20:19:11+5:30
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कहा कि अंतिम संस्कार के दौरान एक हिंदू पुजारी, एक मुस्लिम इमाम, एक सिख गुरु और एक ईसाई पुजारी रतन टाटा के पार्थिव शरीर के पीछे खड़े होकर श्रद्धांजलि दी।

VIDEO: रतन टाटा के अंतिम संस्कार में जब हिंदू पुजारी, मुस्लिम इमाम, सिख गुरु और ईसाई पादरी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए
मुंबई: रतन टाटा का अंतिम संस्कार गुरुवार को मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। बुधवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण दिग्गज उद्योगपति का निधन हो गया था। गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कहा कि अंतिम संस्कार के दौरान एक हिंदू पुजारी, एक मुस्लिम इमाम, एक सिख गुरु और एक ईसाई पुजारी रतन टाटा के पार्थिव शरीर के पीछे खड़े होकर श्रद्धांजलि दी।
डॉ. शमा मोहम्मद ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘अपने निधन के बाद भी रतन टाटा भारतीय होने के सच्चे सार को अपनाते हैं। उनके अंतिम संस्कार में एक हिंदू पुजारी, एक मुस्लिम इमाम, एक सिख गुरु और एक ईसाई पुजारी सभी उनके पार्थिव शरीर के पीछे खड़े होकर श्रद्धांजलि दी। यह एकता की एक शक्तिशाली छवि है, जिसे भाजपा के अंध अनुयायी शायद न सराह सकें।’
Even after his passing, Ratan Tata continues to embody the true essence of being Indian. At his funeral, a Hindu priest, a Muslim imam, a Sikh guru, and a Christian priest all stood in respect behind his mortal remains.
— Dr. Shama Mohamed (@drshamamohd) October 10, 2024
It’s a powerful image of unity that BJP’s blind followers… pic.twitter.com/mvGHNTFGmC
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने 86 वर्षीय उद्योगपति के निधन की पुष्टि की। रतन टाटा के पार्थिव शरीर को नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में रखा गया, ताकि लोग दिग्गज उद्योगपति को अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें। शाम को, पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए जाने के बाद वर्ली श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां प्रतिष्ठित उद्योगपतियों को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) मुंबई पहुंचे, जिन्हें पीढ़ियों तक याद किया जाएगा।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने रतन टाटा को मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार देने का प्रस्ताव पेश किया। स्वीकृत प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार और केएम बिड़ला ने व्यवसायी को अंतिम श्रद्धांजलि दी। मोदी सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह के भी अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है।