VIDEO: पत्रकार ने बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार का पूछा सवाल तो जवाब दिए बिना उठ खड़े हुए जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल, बीजेपी ने शेयर किया वीडियो

By रुस्तम राणा | Updated: January 3, 2026 18:35 IST2026-01-03T18:02:39+5:302026-01-03T18:35:01+5:30

वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस का है, जिसमें दिखाया गया है कि एक पत्रकार विपक्षी पार्टी के दोनों नेताओं से बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार का सवाल पूछ रहा है, लेकिन सबसे पुरानी पार्टी के नेता उस सवाल का जवाब दिए बिना पीसी से उठकर जाने लगते हैं। 

VIDEO: When a journalist asked about the atrocities against Hindus in Bangladesh, Jairam Ramesh and KC Venugopal got up and left without answering. The BJP shared the video. | VIDEO: पत्रकार ने बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार का पूछा सवाल तो जवाब दिए बिना उठ खड़े हुए जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल, बीजेपी ने शेयर किया वीडियो

VIDEO: पत्रकार ने बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार का पूछा सवाल तो जवाब दिए बिना उठ खड़े हुए जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल, बीजेपी ने शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवम त्यागी ने कांग्रेसी नेता जयराम रमेश और केसी वेणुगोपल का वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस का है, जिसमें दिखाया गया है कि एक पत्रकार विपक्षी पार्टी के दोनों नेताओं से बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार का सवाल पूछ रहा है, लेकिन सबसे पुरानी पार्टी के नेता उस सवाल का जवाब दिए बिना पीसी से उठकर जाने लगते हैं। 

वीडियो में पत्रकार को यह कहते सुना जा सकता है कि सर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है ? इस दौरान दोनों कांग्रेसी नेता पीसी से जाते हुए दिख रहे हैं। 17 सेकंड की वीडियो के शेयर करते हुए भाजपा प्रवक्ता शिवम त्यागी ने लिखा, “कांग्रेस के तारा और सितारा प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। पत्रकार ने बांग्लादेश पर सवाल पूछ लिया बस फिर क्या था भाग गए। ये तो हाल हैं इनके - विपक्ष में रहकर भी नहीं बोल पा रहे।”

बता दें कि पड़ोसी देश से ऐसी खबरें और वीडियों आई हैं जिनमें वहां पर हिन्दु अल्पसंख्यकों की लिंचिग की जा रही हैं। बीते दिसंबर में दीपू चंद्र दास की कट्टरपंथियों ने ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए उसे मार दिया था। सोशल मीडिया पर भीड़ हत्या का यह वीडियो देखकर हर कोई दंग रह गया था कि कैसे भीड़ दास को नंगा करके पहले उसे पीट-पीटकर अधमरा करती है और फिर उसे फांसी पर लटकाकर जला दिया जाता है। दिसंबर 2025 में भारत विरोधी कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद से यह देश तनाव में है।

Web Title: VIDEO: When a journalist asked about the atrocities against Hindus in Bangladesh, Jairam Ramesh and KC Venugopal got up and left without answering. The BJP shared the video.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे