VIDEO: हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद राहुल गांधी ने कॉलेज स्टूडेंट के साथ खेला क्रिकेट, लगाए चौके-छक्के

By स्वाति सिंह | Updated: October 19, 2019 10:05 IST2019-10-19T10:04:35+5:302019-10-19T10:05:14+5:30

राहुल गांधी ने शुक्रवार महेंद्रगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पहले इस सभा को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करने वाली थीं, लेकिन वायरल बुखार होने के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सकीं। 

VIDEO: Rahul Gandhi played cricket with college student after emergency landing of helicopter, video goes viral | VIDEO: हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद राहुल गांधी ने कॉलेज स्टूडेंट के साथ खेला क्रिकेट, लगाए चौके-छक्के

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट हुआ जिसमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद राहुल गांधी ने वहां खेल रहे बच्चों के साथ क्रिकेट रहे हैं

Highlightsराहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की खराब मौसम के कारण शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में आपात लैंडिंग करानी पड़ी।इस दौरान राहुल गांधी ने कॉलेज के मैदान में उतरकर खेल रहे बच्चों के साथ कुछ देर क्रिकेट भी खेली।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की खराब मौसम के कारण शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक गांधी हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली वापस लौट रहे थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर को रेवाड़ी के एक कॉलेज में उतारना पड़ा। इस दौरान राहुल गांधी ने कॉलेज के मैदान में उतरकर खेल रहे बच्चों के साथ कुछ देर क्रिकेट भी खेली। जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो गया है।  

हालांकि, सूत्रों ने उन खबरों को गलत करार दिया है जिनमें कहा गया था कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। पार्टी एक सूत्र ने बताया कि हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग हुई और गांधी सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना हुए। 

सोशल मीडिया में एक वीडियो भी पोस्ट हुआ है जिसमें कहा गया है कि कॉलेज के मैदान में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद राहुल गांधी ने वहां खेल रहे बच्चों के साथ कुछ देर क्रिकेट भी खेली। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने शुक्रवार महेंद्रगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पहले इस सभा को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करने वाली थीं, लेकिन वायरल बुखार होने के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सकीं। 
 

English summary :
Congress leader Rahul Gandhi plays cricket with local boys in Rewari after his chopper made an emergency landing at KLP College, due to bad weather while returning to Delhi from Mahendragarh after addressing an election rally.


Web Title: VIDEO: Rahul Gandhi played cricket with college student after emergency landing of helicopter, video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे