VIDEO: गोल्ड गंवाकर भी हीरो बने नीरज चोपड़ा, प्रधानमंत्री ने दूसरा ओलंपिक पदक जीतने के लिए सराहना की

By संदीप दाहिमा | Published: August 9, 2024 05:10 PM2024-08-09T17:10:17+5:302024-08-09T17:23:14+5:30

PM Modi congratulates Neeraj Chopra VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय भाला फेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा को चोट से जूझने के बावजूद अपना दूसरा ओलंपिक पदक जीतने करने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने नीरज के साथ फोन पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान के अरशद नदीम के बारे में टिप्पणियों के लिए उनकी मां सरोज देवी की भी सराहना की।

VIDEO PM Modi congratulates Neeraj Chopra wins silver in Javelin Throw paris olympics 2024 | VIDEO: गोल्ड गंवाकर भी हीरो बने नीरज चोपड़ा, प्रधानमंत्री ने दूसरा ओलंपिक पदक जीतने के लिए सराहना की

VIDEO: गोल्ड गंवाकर भी हीरो बने नीरज चोपड़ा, प्रधानमंत्री ने दूसरा ओलंपिक पदक जीतने के लिए सराहना की

HighlightsPM Modi congratulates Neeraj Chopra: प्रधानमंत्री ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई, देखें वीडियोNeeraj Chopra wins silver: प्रधानमंत्री ने नीरज चोपड़ा की दूसरा ओलंपिक पदक जीतने के लिए सराहना की

PM Modi Congratulates Neeraj Chopra VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय भाला फेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा को चोट से जूझने के बावजूद अपना दूसरा ओलंपिक पदक जीतने करने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने नीरज के साथ फोन पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान के अरशद नदीम के बारे में टिप्पणियों के लिए उनकी मां सरोज देवी की भी सराहना की। सरोज ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाले नदीम के लिए खुशी व्यक्त करते हुए उसे ‘अपने बेटे जैसा’ बताया था।

नीरज ने प्रधानमंत्री को बताया कि चोट के कारण वह स्वर्ण पदक हासिल करने से चूक गये। मोदी ने उनसे स्वर्ण पदक चूकने पर ध्यान नहीं देने की सलाह देते हुए कहा कि बहुत कम खिलाड़ियों को दो ओलंपिक पदक जीतने का गौरव प्राप्त होता है। मोदी ने कहा, ‘‘आपने चोट के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की है, जो अविश्वसनीय है। यह हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगा। देश के लिए कुछ करने का यही जज्बा हमें प्रेरित करता है।’’

उन्होंने कहा कि वह नीरज की चोट पर विस्तार से चर्चा करना चाहेंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि आगे चलकर इसे कैसे बेहतर तरीके से प्रबंधित किया जा सकता है। नीरज ने कहा कि वह कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे और आगामी खेल आयोजनों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज ने 89.45 मीटर का थ्रो फेंककर पेरिस में रजत पदक हासिल किया।

नीरज लगातार दो ओलंपिक व्यक्तिगत स्पर्धा का पदक जीतने वाले तीसरे और ट्रैक एवं फील्ड के पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए । नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड कायम करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रधानमंत्री ने इससे पहले ‘एक्स’ पर लिखा था कि नीरज उत्कृष्टता के साकार रूप हैं । मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा ,‘‘ नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं । बार बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता की बानगी दी है।

भारत हर्षित है कि उन्होंने एक बार फिर ओलंपिक में सफलता पाई है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ रजत जीतने पर उन्हें बधाई । वह आने वाले असंख्य एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिये प्रेरित करते रहेंगे ।’’ अपने बेटे के रजत पदक से खुश नीरज की मां सरोज देवी ने स्वर्ण पदक विजेता नदीम के लिए भी खुशी व्यक्त की और कहा कि वह भी उनके ‘बच्चा’ जैसा है।

English summary :
VIDEO PM Modi congratulates Neeraj Chopra wins silver in Javelin Throw paris olympics 2024


Web Title: VIDEO PM Modi congratulates Neeraj Chopra wins silver in Javelin Throw paris olympics 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे