युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 9, 2021 15:49 IST2021-02-09T15:49:03+5:302021-02-09T15:49:03+5:30

Video of youth beating up, accused arrested | युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

बलिया (उप्र) नौ फरवरी सोशल मीडिया पर एक युवक की मोबाइल चोरी के कथित मामले में बर्बर पिटाई के वायरल वीडियो की पुष्टि होने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

बलिया शहर कोतवाली प्रभारी विपिन सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है तथा उसे अपमानित किये जाने के दृश्‍य हैं।

सिंह के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा मुहल्ले के रहने वाले भीम को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य अज्ञात हमलावरों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वीडियो फुटेज में घटना की पुष्टि हुई है तथा यह पाया गया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदू मार्केट के समीप सोमवार को मोबाइल के लेनदेन को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई तथा उसे अपमानित किया गया।

सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस चौकी प्रभारी, ओकडेनगंज की शिकायत पर एक युवक के विरुद्ध नामजद व अज्ञात के विरुद्ध बलिया शहर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Video of youth beating up, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे