बलात्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 10, 2021 13:14 IST2021-02-10T13:14:43+5:302021-02-10T13:14:43+5:30

बलात्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार
बलिया (उत्तर प्रदेश), 10 फरवरी बलिया जिले में रेवती क्षेत्र के एक गांव में एक 22 वर्षीय युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
रेवती थाने के प्रभारी प्रवीण सिंह ने बुधवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ जनवरी 2020 में नरेन्द्र नामक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया था।
उन्होंने बताया कि लोक-लज्जावश पीड़िता और उसके परिजन चुप रहे और लड़की की शादी दिसम्बर 2020 में हो गई, इसके बाद वह अपने ससुराल चली गई।
सिंह ने बताया कि इसके बाद नरेन्द्र और उसके चार दोस्तों ने युवती से बलात्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो युवती के पति को भी मिल गया, इसके बाद पति ने शादी तोड़ दी।
उन्होंने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर गत पांच फरवरी को रेवती थाने में नरेंद्र और उसके चार दोस्तों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता व आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मंगलवार को नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।