दुष्‍कर्म का वीडियाे किया वायरल, पुलिस ने भेजा जेल

By भाषा | Updated: February 14, 2021 14:57 IST2021-02-14T14:57:59+5:302021-02-14T14:57:59+5:30

Video of rape done viral, police sent to jail | दुष्‍कर्म का वीडियाे किया वायरल, पुलिस ने भेजा जेल

दुष्‍कर्म का वीडियाे किया वायरल, पुलिस ने भेजा जेल

बाराबंकी (उ प्र) 14 फरवरी बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में कथित दुष्‍कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी संदीप राय ने रविवार को बताया कि जैदपुर कस्‍बा क्षेत्र की एक महिला ने मोहल्‍ले के ही एक युवक पर दुष्‍कर्म कर वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस में शिकायत की कि आरोपी ने झांसा देकर उसके साथ दुष्‍कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत का त्‍वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी हफीज अली के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर शनिवार की रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्‍होंने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) रामसूरत ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Video of rape done viral, police sent to jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे