VIDEO: बास्केटबॉल के बाद अब प्रज्ञा ठाकुर का डांस करते हुए वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कसा तंज

By वैशाली कुमारी | Updated: July 9, 2021 18:05 IST2021-07-09T17:54:37+5:302021-07-09T18:05:30+5:30

सांसद प्रज्ञा ठाकुर का डांस करते हुए वीडयो वायरल हुआ है। वहीं इस पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने इस पर ट्वीट किया है कि हमारी भोपाल की सांसद बहन प्रज्ञा ठाकुर को जब इस तरह खुशी से झूमते हुए देखते है तो बहुत खुशी होती है।

Video of Pragya Thakur dancing viral, Congress commented | VIDEO: बास्केटबॉल के बाद अब प्रज्ञा ठाकुर का डांस करते हुए वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कसा तंज

सांसद प्रज्ञा ठाकुर

Highlightsप्रज्ञा ठाकुर जिस लड़की की शादी में शामिल हुई थी उस लड़की ने कहा है कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरे शादी में प्रज्ञा जी आईंवीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कमेंट किया हैशादी में 51 वर्षीय बीजेपी एमपी प्रज्ञा ठाकुर ने डांस किया है किसी ने उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है

भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल खुब वायरल हुआ था। इसमें सांसद बास्केटबॉल खेलती हुईं नजर आ रही थी वहीं अब  इसके बाद एक बार फिर उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में  बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक शादी कार्यक्रम में नाचती हुईं नजर आ रही हैं।

बतादें कि ये वीडियो एक गरीब परिवार की बेटी की शादी का है, जो सांसद के आवास पर आयोजित की गई थी। इस दौरान प्रज्ञा ठाकुर कार्यक्रम में नाचती  हुई नजर आईं। इस वीडियो में वह बाकी लोगों को भी नाचने के लिए कह रही हैं।

वहीं दुल्हन के पिता एक मजदूर हैं।  एक बातचीत के दौरान लड़की के पिता ने कहा कि मैं भोपाल की सांसद का आभारी हूं इसके साथ ही दुल्हन के पिता ने आगे कहा  कि मुझे लगता है कि मुझे दूसरा जीवन दिया गया है। मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पास अपनी बेटियों की शादी करने के पैसे नहीं थे। लेकिन सासंद प्रज्ञा ने हमारी मदद की। मैं देवी मां से उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूं। मैं बहुत खुश और आभारी हूं।

बतादे कि कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि "भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी ठाकुर को अभी तक व्हील चेयर पर ही देखा था लेकिन आज उन्हें भोपाल में स्टेडीयम में बास्केट बॉल पर हाथ आज़माते देखा तो बड़ी ख़ुशी हुई… अभी तक यही पता था कि किसी चोट के कारण वो ठीक से खड़ी और चल फिर भी नही सकती है…? ईश्वर उन्हें हमेशा स्वस्थ रखे.. हमारी भोपाल की सांसद बहन प्रज्ञा ठाकुर को जब भी बास्केट बॉल खेलते हुए , बग़ैर सहारे के चलते हुए या इस तरह ख़ुशी से झूमते हुए देखते है तो बड़ी ख़ुशी होती है…?

सांसद प्रज्ञा ठाकुर को विवादित बयानों के लिए जाना जाता है।  प्रज्ञा ठाकुर साल 2008 के मालेगांव में एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल में विस्फोट के मामले में आरोपी हैं। प्रज्ञा ठाकुर मामले में जमानत पर बाहर हैं। साल 2017 में जमानत मिलने से पहले वो 9 साल तक जेल में रहीं थी। 

Web Title: Video of Pragya Thakur dancing viral, Congress commented

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे