खुलेआम सिगरेट पीने और टेबल पर शराब रखे होने का वीडियो वायरल होना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा
By भाषा | Updated: December 23, 2020 19:38 IST2020-12-23T19:38:54+5:302020-12-23T19:38:54+5:30

खुलेआम सिगरेट पीने और टेबल पर शराब रखे होने का वीडियो वायरल होना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), 23 दिसंबर एक कार्यक्रम में खुलेआम सिगरेट पीने और टेबल पर शराब रखे होने का दो पुलिसकर्मियों का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना उन्हें बहुत महंगा पड़ा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद बुलंदशहर के पहासु थाने के उपनिरीक्षक राज बहादुर राठी और हेड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
सिंह ने कहा, ‘‘मेरे संज्ञान में जो वीडियो आया है, उससे पुलिस की छवि बहुत खराब होती है।’’
उन्होंने बताया कि शिकारपुर के क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच करने को कहा गया है।
यह वीडियो पहासु थाना क्षेत्र के बनेल गांव में एक कार्यक्रम के दौरान का मालूम पड़ता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।