अहमदाबाद, 16 नवंबर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने अहमदाबाद के वस्त्रपुर इलाके में झील से लगे उद्यान में तब ‘‘शुद्धिकरण अनुष्ठान’’ किया, जब संगठन को पता चला कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने वहां पर नमाज अदा की थी। विहिप के एक पदाधिकारी ने यह दावा किया ।
वस्त्रपुर के पुलिस निरीक्षक संदीप खंभला ने कहा कि इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और सोमवार को हुई ‘शुद्धिकरण’ की घटना पर किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया है। कुछ दिनों पहले चार मुस्लिम पुरुषों और बुर्का-पहनी हुई दो महिलाओं के वस्त्रपुर झील के उद्यान में नमाज अदा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। ऐसा लगता है कि वीडियो झील के पास एक बहुमंजिली इमारत से बनाया गया है।
विहिप के गुजरात सचिव अशोक रावल ने कहा, ‘‘सोमवार की शाम विहिप के कार्यकर्ता उस जगह को ‘‘शुद्ध’’ करने के लिए उद्यान में पहुंचे। उन्होंने मंत्रों का जाप किया और ‘गंगा जल’ छिड़का। यह जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया। यह देखा गया है कि नमाज के बाद लोग जमीन पर दावा जताने लगते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।