मृत गायों को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटते हुए ले जाने का वीडियो वायरल, आरोपी कर्मचारी को नोटिस जारी

By भाषा | Updated: November 17, 2021 22:33 IST2021-11-17T22:33:46+5:302021-11-17T22:33:46+5:30

Video of dead cows being dragged and tied to tractor goes viral, notice issued to accused employee | मृत गायों को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटते हुए ले जाने का वीडियो वायरल, आरोपी कर्मचारी को नोटिस जारी

मृत गायों को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटते हुए ले जाने का वीडियो वायरल, आरोपी कर्मचारी को नोटिस जारी

गुना, 17 नवंबर मध्य प्रदेश के गुना जिले में कुंभराज नगर परिषद के एक कर्मचारी द्वारा तीन गायों के शव निपटान के लिए ट्रैक्टर से बांधकर घसीटते हुए ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने कर्मचारी को नोटिस जारी किया है। यह कथित घटना मंगलवार को गुना जिले के कुंभराज कस्बे में हुई।

अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) वंदना राजपूत ने कहा कि सोशल मीडिया में वीडियो सामने आने और इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद कुंभराज नगर परिषद प्रशासन ने घटना के संबंध में एक कर्मचारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय के कर्मचारी से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर कुंभराज में भामावद रोड पर स्थित रामानंद गौशाला के प्रबंधन ने स्थानीय निकाय को सूचित किया कि मंगलवार को गौशाला में तीन गायों की मौत हो गई और उन्होंने इनके शव निपटान का अनुरोध किया।

वायरल वीडियो में गायों के शव को निपटान स्थल पर ले जाने के लिए कथित तौर पर ट्रैक्टर के पीछे बांधकर सड़क पर घसीटते हुए ले जाते हुए देखा जा सकता है। बुधवार को स्थानीय हिंदू संगठनों ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Video of dead cows being dragged and tied to tractor goes viral, notice issued to accused employee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे