मध्यप्रदेश के मंदसौर से भीड़ द्वारा एक शख्स की पिटाई के बाद नाक से जूते रगड़वाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें लोग शख्स से जूते पर नाक रगड़वाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद शख्स गायब है और पुलिस तलाश कर रही है। यह घटना 16 जून का है।
एएऩआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक मंदसौर में एक शादी समारोह के दौरान एक शख्स के बीच बहस हुई। इसके बाद उसकी पिटाई की और लोगों के जूतों पर नाक रगड़ने के लिए दबाव डाला। वहीं, उप-मंडल पुलिस अधिकारी, दिलीप सिंह बिलवाल ने मामले को संज्ञान में लिया है। उन्होंने कहा कि हमें एक वीडियो मिला है, जिसके आधार पर हम दोषियों की पहचान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित की तलाश जारी है। बता दें कि घटना के बाद से वह शख्स गायब है। हालांकि अभी मामला पूरी तरह से स्टष्ट नहीं हो पाया है।