VIDEO: दिल्ली के कालिंदी कुंज के रोहिंग्या बस्ती क्षेत्र में महिला ने पत्रकार को रिपोर्टिंग करने से रोका, पत्रकार ने पूछा क्या यह पाकिस्तान है? महिला ने कहा- बिल्कुल

By रुस्तम राणा | Updated: March 6, 2025 22:26 IST2025-03-06T22:26:07+5:302025-03-06T22:26:13+5:30

स्थानीय लोगों में से एक ने पत्रकार को बताया कि वह बांग्लादेश से आया है। अचानक एक महिला आई और पत्रकार से कैमरा बंद करने के लिए कहा। जब रिपोर्टर ने जवाब दिया कि कैमरा बंद नहीं होगा, तो महिला ने जवाब दिया 'सरकारी हो'।

VIDEO: Journalist Heckled By Woman In Rohingya Settlement Area Of Delhi's Kalindi Kunj | VIDEO: दिल्ली के कालिंदी कुंज के रोहिंग्या बस्ती क्षेत्र में महिला ने पत्रकार को रिपोर्टिंग करने से रोका, पत्रकार ने पूछा क्या यह पाकिस्तान है? महिला ने कहा- बिल्कुल

VIDEO: दिल्ली के कालिंदी कुंज के रोहिंग्या बस्ती क्षेत्र में महिला ने पत्रकार को रिपोर्टिंग करने से रोका, पत्रकार ने पूछा क्या यह पाकिस्तान है? महिला ने कहा- बिल्कुल

Viral Video: दिल्ली के कालिंदी कुंज में एक पत्रकार को उस समय एक महिला ने घेर लिया जब वह इलाके में "बांग्लादेशी और रोहिंग्या शरणार्थियों" के बारे में रिपोर्टिंग कर रहा था। घटना का वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया और जल्द ही वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑनलाइन चैनल 'यूथ मीडिया टीवी' का रिपोर्टर इलाके में रहने वाले लोगों से उस समय के बारे में सवाल पूछ रहा था जब वे वहां रह रहे थे।

स्थानीय लोगों में से एक ने पत्रकार को बताया कि वह बांग्लादेश से आया है। अचानक एक महिला आई और पत्रकार से कैमरा बंद करने के लिए कहा। जब रिपोर्टर ने जवाब दिया कि कैमरा बंद नहीं होगा, तो महिला ने जवाब दिया 'सरकारी हो'।

गंभीर बहस के बाद जब रिपोर्टर ने महिला से पूछा कि अगर यह पाकिस्तान है तो वह कैमरा बंद करने के लिए क्यों कह रही है, तो महिला ने जवाब दिया, "पाकिस्तान ही समझ लो।" उसने रिपोर्टर से यह भी कहा कि जहां लोकतंत्र है, वहां जाकर शूट करो।

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कालिंदी कुंज में बड़ी संख्या में रोहिंग्या बसे हुए हैं। इस साल जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने एक एनजीओ से दिल्ली में रोहिंग्याओं के बसने के स्थानों और उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताने को कहा था। 

उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तत्कालीन आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर वोट के लिए रोहिंग्याओं को राष्ट्रीय राजधानी में बसाने में मदद करने का आरोप लगाया था।

Web Title: VIDEO: Journalist Heckled By Woman In Rohingya Settlement Area Of Delhi's Kalindi Kunj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे