VIDEO: दिल्ली के कालिंदी कुंज के रोहिंग्या बस्ती क्षेत्र में महिला ने पत्रकार को रिपोर्टिंग करने से रोका, पत्रकार ने पूछा क्या यह पाकिस्तान है? महिला ने कहा- बिल्कुल
By रुस्तम राणा | Updated: March 6, 2025 22:26 IST2025-03-06T22:26:07+5:302025-03-06T22:26:13+5:30
स्थानीय लोगों में से एक ने पत्रकार को बताया कि वह बांग्लादेश से आया है। अचानक एक महिला आई और पत्रकार से कैमरा बंद करने के लिए कहा। जब रिपोर्टर ने जवाब दिया कि कैमरा बंद नहीं होगा, तो महिला ने जवाब दिया 'सरकारी हो'।

VIDEO: दिल्ली के कालिंदी कुंज के रोहिंग्या बस्ती क्षेत्र में महिला ने पत्रकार को रिपोर्टिंग करने से रोका, पत्रकार ने पूछा क्या यह पाकिस्तान है? महिला ने कहा- बिल्कुल
Viral Video: दिल्ली के कालिंदी कुंज में एक पत्रकार को उस समय एक महिला ने घेर लिया जब वह इलाके में "बांग्लादेशी और रोहिंग्या शरणार्थियों" के बारे में रिपोर्टिंग कर रहा था। घटना का वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया और जल्द ही वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑनलाइन चैनल 'यूथ मीडिया टीवी' का रिपोर्टर इलाके में रहने वाले लोगों से उस समय के बारे में सवाल पूछ रहा था जब वे वहां रह रहे थे।
स्थानीय लोगों में से एक ने पत्रकार को बताया कि वह बांग्लादेश से आया है। अचानक एक महिला आई और पत्रकार से कैमरा बंद करने के लिए कहा। जब रिपोर्टर ने जवाब दिया कि कैमरा बंद नहीं होगा, तो महिला ने जवाब दिया 'सरकारी हो'।
गंभीर बहस के बाद जब रिपोर्टर ने महिला से पूछा कि अगर यह पाकिस्तान है तो वह कैमरा बंद करने के लिए क्यों कह रही है, तो महिला ने जवाब दिया, "पाकिस्तान ही समझ लो।" उसने रिपोर्टर से यह भी कहा कि जहां लोकतंत्र है, वहां जाकर शूट करो।
रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कालिंदी कुंज में बड़ी संख्या में रोहिंग्या बसे हुए हैं। इस साल जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने एक एनजीओ से दिल्ली में रोहिंग्याओं के बसने के स्थानों और उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताने को कहा था।
A journalist was talking to Rohingya muslims settled in Delhi's Kalindi Kunj Area.
— Incognito (@Incognito_qfs) March 5, 2025
A woman came out of nowhere and started fighting with journalist. She asked the journalist to stop using camera.
When journalist questioned her....she said....This is Pakistan. pic.twitter.com/nDxnbLHohm
उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तत्कालीन आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर वोट के लिए रोहिंग्याओं को राष्ट्रीय राजधानी में बसाने में मदद करने का आरोप लगाया था।