अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज: PM मोदी ने वीडियो शेयर कर यूं किया याद, अमित शाह सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

By स्वाति सिंह | Updated: August 16, 2020 07:44 IST2020-08-16T07:36:32+5:302020-08-16T07:44:39+5:30

साल 2018 में एक लंबी बीमारी से जूझने के बाद अटल जी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली थी। 93 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ था। ऐसे में वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।

Video Fr-Atal Bihari Vajpayee's death today: PM Modi shared video Amit Shah and other bjp leaders paid tribute | अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज: PM मोदी ने वीडियो शेयर कर यूं किया याद, अमित शाह सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

आज अटल समाधि कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Highlightsपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज (16 अगस्त) दूसरी पुण्यतिथि है।वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज (16 अगस्त) दूसरी पुण्यतिथि है। आज अटल समाधि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केन्द्रीय मंत्री,  बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

ऐसे में वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने लिखा, 'प्यारे अटल जी को पुण्यतीथि पर श्रद्धांजलि। भारत हमेशा उनकी उत्कृष्ट सेवा और हमारे राष्ट्र की प्रगति के प्रयासों को याद रखेगा।' इस ट्वीट के साथ ही पीएम मोदी ने एक वीडियो भी साझा की है।

इस वीडियो की शुरुआत वाजपेयी की कविता- हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा से शुरू होती है। उसके बाद पीएम मोदी की आवाज पीछे से आती है। इसमें वे कहते हैं कि अटल जी के योगदान को देश कभी नहीं भुला पाएगा। भारत को उन्होंने परमाणु शक्ति बनाया। उन्होंने कहा कि एक नेता के रूप में, सांसद के रूप में, मंत्री के रूप में और प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी हमेशा सभी के लिए आदर्श रहे।

अमित शाह ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

वहीं, गृह मंत्री शाह ने लिखा, 'भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी देशभक्ति व भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज थे। वह एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे जिन्होंने भाजपा की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई और करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।'

उन्होंने आगे लिखा, 'अटल जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश ने पहली बार सुशासन को चरितार्थ होते देखा। जहां एक ओर उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान, पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना जैसे विकासशील कार्य किए तो वहीं दूसरी ओर पोखरण परीक्षण व करगिल विजय से मजबूत भारत की नींव रखी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के विचारों को केंद्र में रखकर सुशासन व गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'भारतीय राजनीति के युगपुरुष, असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्त्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।'

बता दें कि  मालूम को कि साल 2018 में एक लंबी बीमारी से जूझने के बाद अटल जी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली थी। 93 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ था।

Web Title: Video Fr-Atal Bihari Vajpayee's death today: PM Modi shared video Amit Shah and other bjp leaders paid tribute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे