Video: अमर सिंह ने कहा- मोदी जी नहीं पी चिदंबरम हैं अंबानी के घनिष्ठ, पूर्व वित्त मंत्री पर लगाए गए गंभीर आरोपों का वीडियो वायरल

By स्वाति सिंह | Updated: February 22, 2020 22:57 IST2020-02-22T22:57:06+5:302020-02-22T22:57:06+5:30

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने एक वीडियो शेयर कर अमिताभ बच्चन के लिए एक मेसेज जारी किया था। जबकि, इस वीडियो में सिंह ने कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Video: Amar Singh mp rajya sabha made serious allegations against EX-FM P chidambaram over economy and NPA | Video: अमर सिंह ने कहा- मोदी जी नहीं पी चिदंबरम हैं अंबानी के घनिष्ठ, पूर्व वित्त मंत्री पर लगाए गए गंभीर आरोपों का वीडियो वायरल

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने एक वीडियो शेयर कर अमिताभ बच्चन के लिए एक मेसेज जारी किया था।

Highlightsअमर सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। अमर सिंह ने दावा किया है कि अंबानी के घनिष्ठ मित्र पीएम मोदी नहीं बल्कि पी चिदंबरम हैं।

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। सिंह ने यह दावा किया है कि अंबानी के घनिष्ठ मित्र पीएम मोदी नहीं बल्कि पी चिदंबरम हैं। यह वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि वीडियो पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में उन्होंने कहा 'राहुल जी, मैं बहुत विनती कर के बोलता हूँ। संभव है कि ये आपको पता नहीं है। यह कोई व्यंग नहीं है, बस सुझाव है मेरा। वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूर्त, रिलायंस के अनिल अंबानी जिन्हें आप मोदी जी के मित्र कहते हैं वो सबसे अधिक घनिष्ठ मित्र आपके वित्त मंत्री पी चिदंबरम के हैं। इसके मेरे पास ठोस सबूत हैं। आप जिस दिन चाहेंगे मैं सार्वजानिक कर दूंगा। इसके अलावा भूषण स्टील के तमाम दीवान हाउसिंग के तमाम कॉर्पोरेट को किस अवधि में रुपये दिए गए हैं कि अरबों-खरबों रुपये एनपीए हो गए हैं।

अमर सिंह ने आगे कहा, 'वेणुगोपाल धूर्त कौन सा सुविधा का इस्तेमाल करके चिदंबरम को तैयार करते थे, वो मुझे बताने में भी शर्म आती है। आप कुछ मत करिए राहुल। आप बस ये देखिए कि जो रुपये एनपीए हो गए हैं जिसके लिए NCLT बनीं है और मोदी जी भी चिंतित हैं। वो तमाम राशि किसके शासनकाल में UPA-2 के कार्यकाल में किसके अधीन बांटे गए हैं। अगर वो पी चिदंबरम के कार्यकाल में ना बांटे गए हो तो एक श्वेतपत्र जारी करा दीजिए। तब बताइए मोदी जी क्या कहते हैं। आपके चिदंबरम जो सीबीआई को कानून का पाठ पढ़ा रहे हैं। उन्होंने ये पैसा ऐसे बांटा है जैसे उनके बाप का माल हो। अब जब एनपीए हो गया है तो मोदी जी के हाथ में कमान दे दी है। लेकिन जो इकॉनमी डूब रही है इस डूबते हुए इकॉनमी में बस एक आदमी है श्वेतलूंगीधारी चिदंबरम..चिदंबरम..चिदंबरम।

अभी हाल ही में राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने एक वीडियो शेयर कर अमिताभ बच्चन के लिए एक मेसेज जारी किया था। उन्होंने कहा था कि 'आज मेरे पिता जी की पुण्यतिथि है, इसे लेकर मुजे अमिताभ बच्चन जी से मैसेज मिला। जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं मुझे अमित जी और उनके परिवार के खिलाफ प्रतिक्रिया के लिए खेद है। भगवान उन सभी को आशीर्वाद दे।

Web Title: Video: Amar Singh mp rajya sabha made serious allegations against EX-FM P chidambaram over economy and NPA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे