किसानों के संघर्ष की जीत: कृषि कानून निरस्त किए जाने की घोषणा पर भगवंत मान ने कहा

By भाषा | Updated: November 19, 2021 12:12 IST2021-11-19T12:12:36+5:302021-11-19T12:12:36+5:30

Victory of farmers' struggle: Bhagwant Mann said on the announcement of repeal of agriculture law | किसानों के संघर्ष की जीत: कृषि कानून निरस्त किए जाने की घोषणा पर भगवंत मान ने कहा

किसानों के संघर्ष की जीत: कृषि कानून निरस्त किए जाने की घोषणा पर भगवंत मान ने कहा

चंडीगढ़, 19 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की केंद्र सरकार की घोषणा को किसानों के संघर्ष की जीत करार देते हुए शुक्रवार को कहा, ‘‘देर आए दुरुस्त आए।’’

संगरूर से सांसद मान ने कहा कि सरकार को इन किसानों को बहुत पहले ही वापस ले लेना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘किसानों के प्रदर्शन के दौरान करीब 700 किसानों ने अपनी जान गंवा दी।’’

मान ने कहा, ‘‘यह किसानों के संघर्ष की जीत है।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है। किसान पिछले करीब एक साल से इन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

मान ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि कभी-कभी सरकारें गलत कानून बना देती हैं।’’

उन्होंने कहा कि जब किसान कह रहे थे कि ये कानून उनके लिए स्वीकार्य नहीं हैं, तो उन्हें वापस लेने में क्या नुकसान था। मान ने केंद्र सरकार की घोषणा पर कहा, ‘‘देर आए, दुरुस्त आए।’’

मान ने कहा कि किसानों को आतंकवादी, अलगाववादी आदि कहने वाले लोग क्या अब माफी मांगेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Victory of farmers' struggle: Bhagwant Mann said on the announcement of repeal of agriculture law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे