उपराष्ट्रपति नायडू ने राज्यपालों से केंद्र की पहलों के क्रियान्वयन की निगरानी करने को कहा

By भाषा | Updated: November 11, 2021 20:07 IST2021-11-11T20:07:43+5:302021-11-11T20:07:43+5:30

Vice President Naidu asks Governors to oversee implementation of Centre's initiatives | उपराष्ट्रपति नायडू ने राज्यपालों से केंद्र की पहलों के क्रियान्वयन की निगरानी करने को कहा

उपराष्ट्रपति नायडू ने राज्यपालों से केंद्र की पहलों के क्रियान्वयन की निगरानी करने को कहा

नयी दिल्ली, 11 नवंबर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राज्यों के राज्यपालों और केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपालों से बृहस्पतिवार को अपील की कि वे केंद्र सरकार के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की निगरानी करने और राष्ट्र-निर्माण की पहलों में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने में अग्रसक्रिय भूमिका निभाएं।

नायडू ने यहां राज्यपालों और उपराज्यपालों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उनसे अपील की कि वे प्रभावी जन भागीदारी के साथ राष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए ‘सबका साथ-सबका प्रयास’ के दर्शन से प्रेरित केंद्र सरकार की पहलों की ‘‘निगरानी करें और उनका मार्गदर्शन’’ करें।

नायडू ने पर्यावरणीय सुरक्षा, किसानों के बीच उद्यमिता को प्रोत्साहित करने, सभी के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं और जनजीवन में संवैधानिक मूल्यों एवं नीतियों को बढ़ावा देने समेत कई मामलों पर अपने विचार रखे।

उपराष्ट्रपति ने सार्वजनिक जीवन में राज्यपालों के विशाल अनुभव का उल्लेख करते हुए जोर देकर कहा कि नीतियों को आकार देने और उनके निष्पादन, दुर्लभ संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने और सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी एवं नैतिकता सुनिश्चित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

नायडू ने कहा, ‘‘राज्यपालों और उपराज्यपालों को न केवल एक संवैधानिक प्राधिकारी के रूप में, बल्कि एक अनुभवी राजनीतिज्ञ के नैतिक प्राधिकार के साथ काम करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि राज्यपालों और उपराज्यपालों को बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण, संस्कृति और प्रकृति का संरक्षण की दिशा में योगदान देना चाहिए।

उन्होंने मातृभाषा के माध्यम से शिक्षा पर विशेष रूप से जोर देते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी कार्यान्वयन की भी अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President Naidu asks Governors to oversee implementation of Centre's initiatives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे