उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा- 'नेता ऐसी टिप्पणी न करें जिनसे पाकिस्तान को फायदा हो'
By भाषा | Updated: November 1, 2019 05:45 IST2019-11-01T05:45:09+5:302019-11-01T05:45:09+5:30
पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि हर किसी को पड़ोसी के “बुरे इरादों” को समझना होगा जो “भारत को अशक्त बनाना चाहता है” और सीमा-पार से आतंकवाद को बढ़ावा एवं सहायता दे रहा है।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा- 'नेता ऐसी टिप्पणी न करें जिनसे पाकिस्तान को फायदा हो'
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कहा कि नेताओं को ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए जिनका पाकिस्तान को फायदा पहुंचे। साथ ही उन्होंने कहा कि जब देश की एकता की बात आए तो सभी को एक आवाज में बोलना चाहिए।
पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि हर किसी को पड़ोसी के “बुरे इरादों” को समझना होगा जो “भारत को अशक्त बनाना चाहता है” और सीमा-पार से आतंकवाद को बढ़ावा एवं सहायता दे रहा है।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर प्रज्ञान भारती द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में नायडू ने कहा कि लोकतंत्र में नेताओं को अपनी राय व्यक्त करने का पूरा अधिकार है।
उन्होंने कहा, “लेकिन हमें इसका लाभ पड़ोसी को नहीं लेने देना चाहिए जो आतंकवादियों को सहायता देता है, उनको आर्थिक मदद, प्रशिक्षण देता है जिसने इसे अपनी नीति बना लिया है और हमेशा परेशानी खड़ी करता है..जो कुछ भी कहा जाए, वह देश की संप्रभुता और सुरक्षा के दायरे में होना चाहिए।”