उपराष्ट्रपति नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को राज्यसभा की विभिन्न समितियों के लिए किया नामित, जानें किसे किस समिति में किया गया शामिल

By भाषा | Updated: July 24, 2020 05:19 IST2020-07-24T05:19:07+5:302020-07-24T05:19:07+5:30

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद शरद पवार रक्षा संबंधी समिति के सदस्य बनाए गए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे वाणिज्य संबंधी समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

Vice President M Venkaiah Naidu nominated newly elected members to various committees of Rajya Sabha, know which MP was included in which committee | उपराष्ट्रपति नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को राज्यसभा की विभिन्न समितियों के लिए किया नामित, जानें किसे किस समिति में किया गया शामिल

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कई सांसदों को अहम समिति में शामिल किया (फाइल फोटो)

Highlightsलोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एम थम्बी दुरई को मानव संसाधन विकास संबंधी समिति का सदस्य बनाया गया है। राज्यसभा के पूर्व उप सभापति हरिवंश को कृषि संबंधी समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को विदेश मामलों संबंधी स्थायी समिति का सदस्य नामित किया गया।

नयी दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके शपथ ग्रहण के अगले ही दिन संसद के उच्च सदन की विभिन्न विभाग संबंधी स्थायी समितियों का सदस्य नामित कर दिया। भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मानव संसाधन विकास संबंधी स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया जबकि कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह को शहरी विकास संबंधी समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद शरद पवार रक्षा संबंधी समिति के सदस्य बनाए गए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को वाणिज्य संबंधी समिति, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एम थम्बी दुरई को मानव संसाधन विकास संबंधी समिति और राज्यसभा के पूर्व उप सभापति हरिवंश को कृषि संबंधी समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा को रेल संबंधी समिति जबकि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को विदेश मामलों संबंधी स्थायी समिति का सदस्य नामित किया गया। भाजपा नेता विनय सहस्रबुद्धे को पूर्व सांसद सत्यनारायण जटिया के स्थान पर मानव संसाधन विकास संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

जटिया का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह नियुक्ति हुई है। इसके साथ ही जिन सदस्यों ने 22 जुलाई को हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पद व गोपनीयता की शपथ ली है वे इन समितियों की बैठकों में शामिल हो सकेंगे। राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित 61 सदस्यों में से 45 ने बुधवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली थी।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक शेष 16 सदस्य शपथ ग्रहण के बाद ही समिति की बैठकों में हिस्सा ले सकेंगे। सभापति नायडू ने कुल मिलाकर 65 सदस्यों को विभिन्न समितियों के लिए नामित किया है। इनमें कुछ मौजूदा सदस्य भी हैं।

जिन अन्य सदस्यों को विभिन्न समितियों के लिए नामित किया गया है उनमें भुबनेश्वर कलिता (मानव संसाधन विकास), जी के वासन (मानव संसाधन विकास), सुब्रत बख्शी, राम चंदर जांगरा, अल्ला अयोध्या रामी रेड्डी और सुमेर सिंह सोलंकी (सभी शहरी विकास), प्रियंका चतुर्वेदी, दीपक प्रकाश, मौसम नूर (सभी वाणिज्य), के टी एस तुलसी, नबम रेबिया, जे एम लोखंडवाला, सुधांशु त्रिवेदी, अजीत कुमार भूयां, मुजिबुल्ला खान (सभी ऊर्जा), दिनेश त्रिवेदी (गृह) और उदयन राजे भोंसले, नरहरि अमीन और फूलो देवी नेताम (सभी रेल) शामिल हैं।

प्रेम चंद गुप्ता और राजीव सातव को रक्षा संबंधी स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया है जबकि तिरुची शिवा और के सी वेणुगोपाल को परिवहन, पर्यटन और संस्‍कृति संबंधी समिति का सदस्य नामित किया गया है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शीबू सोरेन और एम वेंकटरामन राव को कोयला व इस्पात संबंधी स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया है। 

Web Title: Vice President M Venkaiah Naidu nominated newly elected members to various committees of Rajya Sabha, know which MP was included in which committee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे