उपराष्ट्रपति ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई

By भाषा | Updated: November 3, 2021 20:26 IST2021-11-03T20:26:35+5:302021-11-03T20:26:35+5:30

Vice President greets countrymen on the eve of Diwali | उपराष्ट्रपति ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई

उपराष्ट्रपति ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई

नयी दिल्ली, तीन नवम्बर (वार्ता) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार को देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि यह त्योहार प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को अधिक संपन्न बनाने के लिए एक नए उत्साह का संचार करेगा और हर किसी के जीवन में खुशियां लेकर आएगा।

नायडू ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक यह त्योहार श्रीराम के जीवन के महान आदर्शों में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है। श्रीराम हमारी संस्कृति में सत्य, धर्म, साहस और करुणा के अवतार हैं। 'मर्यादा पुरुषोत्तम' को आदर्श राजा, आज्ञाकारी पुत्र, अपराजेय योद्धा और सभी के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में पूजा जाता है।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि जीवन में प्रकाश, सद्भाव, समृद्धि और शांति लेकर आने वाला यह त्योहार प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को अधिक संपन्न बनाने के लिए एक नए उत्साह का संचार करेगा और हर किसी के जीवन में खुशियां लेकर आएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President greets countrymen on the eve of Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे