उपराष्ट्रपति ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता के निधन पर शोक प्रकट किया
By भाषा | Updated: May 18, 2021 18:07 IST2021-05-18T18:07:10+5:302021-05-18T18:07:10+5:30

उपराष्ट्रपति ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता के निधन पर शोक प्रकट किया
नयी दिल्ली, 18 मई उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चमन लाल गुप्ता के निधन पर मंगलवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे लोक हित से जुड़े विषयों को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे ।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ श्री चमन लाल गुप्ता के निधन से काफी दुखी हूं । अपने पूरे राजनीतिक करियर में वे लोकहित से जुड़े विषयों को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे । ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं । ’’
गौरतलब है कि चमन लाल गुप्ता (87) का लंबी बीमारी के बाद जम्मू के गांधी नगर स्थित उनके आवास पर मंगलवार को निधन हो गया।
कुछ दिन पहले गुप्ता कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और सफल उपचार के बाद घर लौट आए थे।
उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।