विहिप द्वारका में हज हाउस का विरोध करेगी, केजरीवाल से फैसले पर पुनर्विचार की मांग
By भाषा | Updated: August 11, 2021 22:19 IST2021-08-11T22:19:06+5:302021-08-11T22:19:06+5:30

विहिप द्वारका में हज हाउस का विरोध करेगी, केजरीवाल से फैसले पर पुनर्विचार की मांग
नयी दिल्ली, 11 अगस्त विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बुधवार को कहा कि वह यहां द्वारका में सरकारी जमीन पर ‘किसी भी कीमत पर’ हज हाउस नहीं बनने देगी और उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की।
विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेद्र जैन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यू) ग्राम पंचायतों के समूहों एवं जन प्रतिनिधियों के ‘जबर्दस्त विरोध’ के बावजूद हज हाउस का निर्माण करने के अपने फैसले पर आगे बढ़ने पर अड़ी हुई है ।
उन्होंने मुख्यंमत्री पर ‘मुस्लिम तुष्टिकरण’ अपनाने का आरोप लगाया है । उन्होंने यहां तक कहा कि केजरीवाल अल्पसंख्यक समुदाय का वोट पाने के लिए ‘‘किसी भी सीमा’’ तक जा सकते हैं।
जैन ने कहा, ‘‘ विहिप किसी भी कीमत पर उस स्थान पर हज हाउस का निर्माण नहीं होने देगी। लोग हज हाउस की एक एक ईंट ले जायेंगे.... हम अरविंद केजरीवाल को इस फैसले पर पुनर्विचार करने का कुछ समय देते हैं।
बाद में उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ दिल्ली सरकार को हज हाउस का विचार त्याग देना चाहिए, घुसपैठियों एवं जिहादियों की सेवा नहीं करनी चाहिए तथा हिंदू समाज की देखभाल भी करनी चाहिए। अन्यथा, राष्ट्रीय राजधानी का समाज सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा।’’
पिछले सप्ताह पुलिस ने प्रस्तावित हज हाउस के निर्माण के विरूद्ध प्रदर्शन कर रहे कई लोगों के खिलाफ दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशानिर्देशों का उल्लघंन करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।