बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर विहिप ने किया विरोध प्रदर्शन

By भाषा | Updated: October 19, 2021 21:13 IST2021-10-19T21:13:38+5:302021-10-19T21:13:38+5:30

VHP protests over attack on minorities in Bangladesh | बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर विहिप ने किया विरोध प्रदर्शन

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर विहिप ने किया विरोध प्रदर्शन

कोलकाता, 19 अक्टूबर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की पश्चिम बंगाल इकाई ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों के खिलाफ मंगलवार को कोलकाता में प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के उप उच्चायोग को एक ज्ञापन सौंप कर इन हमलों पर 'गहरी चिंता' व्यक्त की।

विहिप सदस्यों ने एस्प्लेनेड में रानी रश्मोनी एवेन्यू में विरोध प्रदर्शन किया और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला करने वालों और मंदिरों एवं दुर्गा पूजा पंडालों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त को संबोधित अपने ज्ञापन में हिंदू संगठन ने कहा कि वह अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों पर बर्बरतापूर्ण हमलों को लेकर काफी चिंतित है।

विहिप ने बांग्लादेश सरकार से हिंदू समुदाय के लोगों के अलावा उनकी जीवन पद्धति, संस्कृति और विरासत की रक्षा करने का आग्रह किया।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पिछले सप्ताह कहा था कि सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि दोषियों को ढूंढ़कर दंडित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VHP protests over attack on minorities in Bangladesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे