कोलकाता, 27 दिसंबर विख्यात बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा को रक्तचाप कम होने की वजह से बेचैनी की शिकायत के बाद दक्षिणी कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
मिश्रा वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित हैं।
अधिकारी ने बताया कि 79 वर्षीय गायिका का रक्तचाप कम होने के बाद उन्हें शनिवार रात को अस्पताल में भर्ती किया गया। अधिकारी ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है और आज उनकी कोविड-19 जांच होगी।
बालकृष्ण दास अवॉर्ड से सम्मानित गायिका को जुलाई में मस्तिष्काघात हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।