लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने थामा BJP का दामन
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 2, 2019 18:50 IST2019-01-02T18:32:40+5:302019-01-02T18:50:46+5:30
राजधानी दिल्ली में बुधवार (2 जनवरी) को मौसमी चटर्जी ने बीजेपी का दामने थाम लिया। इस दौरान पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे। बता दें, पश्चिम बंगाल पार्टी के राज्य के सचिव ने मौसमी से मुलाकात की थी।

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने थामा BJP का दामन
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले ही राजनेता पार्टियों की अदला-बदली करने लगें हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में सियासत शुरू हो गई। पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दाम थाम सकती हैं और उन्होंने आखिरकार यही किया है।
दरअसल, राजधानी दिल्ली में बुधवार (2 जनवरी) को मौसमी चटर्जी ने बीजेपी का दामने थाम लिया। इस दौरान पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे। बता दें, पश्चिम बंगाल पार्टी के राज्य के सचिव ने मौसमी से मुलाकात की थी।
चटर्जी 2014 के बाद सक्रिय राजनीति में वापसी कर रही हैं। मौसमी ने एक नेशनल अखबार से बात करते हुए कहा था कि वो बेहद खुश हैं कि वह राजनीति में फिर से वापसी कर रही हैं। उन्होंने 2004 में कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था। गौरतलब है कि हाल में साउथ फिल्मों के स्टार प्रकाश राज ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।
मौसमी चटर्जी ने कई बेहतरीन हिंदी फिल्मों में काम किया है। अपने वक्त के दौरान मौसमी चटर्जी सबसे महंगी फिल्म अभिनेत्रियों में से एक थी। मौसमी मशहूर संगीतकार हेमंत कुमार की बहू हैं। कच्चे धागे, बेनाम, बालिका वधू, परिणीता जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।