बाइक बोट घोटाला मामले में वेनिस मॉल का मालिक सुरेंद्र सिंह भसीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 15, 2020 16:10 IST2020-12-15T16:10:26+5:302020-12-15T16:10:26+5:30

Venice Mall owner Surendra Singh Bhasin arrested in bike boat scam case | बाइक बोट घोटाला मामले में वेनिस मॉल का मालिक सुरेंद्र सिंह भसीन गिरफ्तार

बाइक बोट घोटाला मामले में वेनिस मॉल का मालिक सुरेंद्र सिंह भसीन गिरफ्तार

नोएडा, 15 दिसंबर गौतम बुद्ध नगर में हुए करोड़ों रुपये के बाइक बोट घोटाला मामले में आर्थिक अपराध शाखा, मेरठ ने सोमवार देर रात को सुरेंद्र सिंह भसीन उर्फ मोंटी भसीन को गिरफ्तार किया।

मोंटी भसीन ग्रेटर नोएडा में वेनिस मॉल का मालिक है और बाइक बोट घोटाले में आरोपी है। उसे सोमवार देर रात को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया।

आर्थिक अपराध शाखा के एसपी राम सुरेश यादव ने बताया, ‘‘वर्ष 2017 में हुए बाइक बोट घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता संजय भाटी, विजेंद्र हुडा और अन्य ने सुरेंद्र भसीन के साथ मिलकर घोटाले की रकम की हेराफेरी की थी।’’

सुरेंद्र भसीन पर 98 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप है। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

आरोपी सत्येंद्र भसीन को इससे पहले भी जनवरी 2018 में धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में वह अभी जमानत पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Venice Mall owner Surendra Singh Bhasin arrested in bike boat scam case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे