भयावह वीडियो: वेल्‍लोर मेडिकल कॉलेज में जूनियर्स के उतरवाए गए कपड़े, अंडरवियर में कराई गई परेड- प्राइवेट पार्ट्स पर मारा गया

By आजाद खान | Updated: November 10, 2022 13:05 IST2022-11-10T09:32:01+5:302022-11-10T13:05:50+5:30

वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में वार्डन, डिप्टी वार्डन और कुछ डॉक्टर भी मौजूद थे। इन पर आरोप है कि ये जज के रूप में वहां शामिल थे।

Vellore Medical College juniors stripped clothes parade in underwear hit private parts Horrifying video | भयावह वीडियो: वेल्‍लोर मेडिकल कॉलेज में जूनियर्स के उतरवाए गए कपड़े, अंडरवियर में कराई गई परेड- प्राइवेट पार्ट्स पर मारा गया

फोटो सोर्स: Twitter @studenxperience

Highlightsवेल्‍लोर मेडिकल कॉलेज के रैगिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ छात्रों को बिना कपड़ो में देखा गया है जो अंडरवियर में दौड़ लगाते दिख रहे है। ऐसे में घटना की जांच के बाद कॉलेज द्वारा सात वरिष्ठ छात्रों को निलंबित कर दिया गया है।

चेन्नई: वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सीनियर जूनियर के साथ रैगिंग करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में रैगिंग की भयावह घटना सामने आई है जिसमें जूनियर को अंडरवियर में मैदान की दौड़ लगाते हुए देखा गया है। 

दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 09 अक्टूबर का है और इसमें कुछ वार्डन और डॉक्टर भी शामिल है। वीडियो को लेकर दावा यह भी किया जा रहा है कि जूनियर्स के पूरे कपड़े भी उतारे गए है। 

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि अंडरवियर में कई जूनियर्स मौदान के किनारे पर दौड़ लगा रहा है। इसके साथ कुछ सीनियर्स द्वारा जूनियर्स को आदेश भी दिया गया और आदेश के मुताबिक वे कामों को कर रहे है। 

दावा किया जा रहा है कि छात्रों को मजबूर किया जा रहा है कि वे अपने साथी व जमीन के साथ यौन कृत्यों का नकल करें। यही नहीं उन्हें थप्पड़ मारने और पीटने की भी बात सामने आ रही है। वीडियो में यह भी देखा गया है कि सीनियर्स जूनियर्स के प्राइवेट पार्ट्स पर मार रहे है और उन पर फायर हाइड्रेंट से पानी डाल रहे है। 

7 वरिष्ठ छात्र हुए निलंबित

जानकारी के अनुसार, यह मामला वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) का है जहां पर सीनियर्स द्वारा जूनियर्स के साथ रैगिंग हुई है। इस सिलसिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक वीडियो जारी किया गया है कि जिसमें रैगिंग को दिखाया गया है। हालांकि अभी इस प्लेफॉर्म पर यह वीडियो मौजूद नहीं है। 

दावा किया जा रहा है कि यह घटना 09 अक्टूबर का है जब कॉलेज में "जूनियर मिस्टर मेन्स हॉस्टल" प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। इस प्रतियोगिता में कई वार्डन, डिप्टी वार्डन और कुछ डॉक्टर भी जो बतौर जज वहां मौजूद थे। बताया जाता है कि वार्डन और डॉक्टरों के जाने के बाद सीनियर्स ने रैगिंग की थी। 

ऐसे में कॉलेज के प्राचार्य ने कहा है कि उन्हें इस मामले में एक गुमनाम शिकायत मिली है जिसके आधार पर शुरुआती जांच की गई है और इस बेस पर स्थापित समिति द्वारा सात सीनियर्स को निलंबित कर दिया गया है। 

 

Web Title: Vellore Medical College juniors stripped clothes parade in underwear hit private parts Horrifying video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे