ओडिशा में पेट्रोल, डीजल पर वैट तीन रुपये प्रति लीटर घटा

By भाषा | Updated: November 4, 2021 13:36 IST2021-11-04T13:36:01+5:302021-11-04T13:36:01+5:30

VAT on petrol, diesel reduced by Rs 3 per liter in Odisha | ओडिशा में पेट्रोल, डीजल पर वैट तीन रुपये प्रति लीटर घटा

ओडिशा में पेट्रोल, डीजल पर वैट तीन रुपये प्रति लीटर घटा

भुवनेश्वर, चार नवंबर केन्द्र सरकार द्वारा ईंधन पर उत्पाद शुल्क घटाए जाने के एक दिन बाद ओडिशा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) तीन रुपये प्रति लीटर कम करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। यह आदेश पांच नवंबर आधी रात के बाद से प्रभावी हो जाएगा।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि आम आदमी को राहत देने के मकसद से यह कदम उठाया गया है, इससे राज्य के राजस्व को सालाना 1,400 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

बयान में कहा गया कि यह केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कमी के कारण राज्य को होने वाले नुकसान के अतिरिक्त होगा। बयान में कहा गया है कि कुल मिलाकर राज्य को सालाना लगभग 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। नई दरें लागू होने के बाद डीजल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये से कम हो जाएंगी, जबकि पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से कुछ अधिक होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VAT on petrol, diesel reduced by Rs 3 per liter in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे