वसुंधरा सरकार का चुनाव से पहले मंत्रीमंडल में फेरबदल, बनेंगे दो उप मुख्यमंत्री

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 17, 2018 00:55 IST2018-03-17T00:55:52+5:302018-03-17T00:55:52+5:30

राजस्थान विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने हैं। ऐसे में चुनाव के 8 माह पहले बीजेपी राज्य में बड़े फेर बदल की तैयारी कर रही है।

vasundhara raje likely to reshuffle her cabinet | वसुंधरा सरकार का चुनाव से पहले मंत्रीमंडल में फेरबदल, बनेंगे दो उप मुख्यमंत्री

वसुंधरा सरकार का चुनाव से पहले मंत्रीमंडल में फेरबदल, बनेंगे दो उप मुख्यमंत्री

जयपुर( 17 मार्च): राजस्थान विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने हैं। ऐसे में चुनाव के 8 माह पहले बीजेपी राज्य में बड़े फेर बदल की तैयारी कर रही है। चुनाव देखते हुए बीजेपी ने  प्रमुख जातियों के नेताओं को सत्ता और संगठन में महत्व देने की रणनीति बनाई गई है। 

खबर के अनुसार जातीय समीकरण को देखते हुए राज्य मंत्रिपरिषद और पार्टी संगठन में फेरबदल की तैयारी की जा रही है।ये फेरबगल बीजेपी की सरकार का अब तक सबसे बड़ा बदलाव कहा जा रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से हाल ही में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसस प्रकरण को लेकर मुलाकात भी की है। अपने निकटस्थ नेताओं को शीघ्र फेरबदल के संकेत दिए हैं। खबर के अनुसार सरकार में होने वाले इस फेरबदल में जातिय समीकरण को ध्यान में रखते हुए दो उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। 

सूत्रों के अनुसार वसुंधरा राजे बदलाव  को झेलने वाले मंत्रियों से इस्तीफे लेकर शनिवार अथवा रविवार को मंत्रिपरिषद में फेरबदल करेंगी। लेकिन, दो उप मुख्यमंत्रियों और मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने वाले नामों को लेकर आरएसएस के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बातचीत पूरी नहीं होने के कारण इस्तीफे का निर्णय टाल दिया गया। अब अगले कुछ दिनों में मंत्रिपरिषद में फेरबदल होगा।

इस फेरबदल के जरिए सीएम राजपूत और ब्राह्मण समाज को खुश करना चाहती हैं ताकि चुनाव में दोनों जातियों के वोट हासिल कर पाएं।

Web Title: vasundhara raje likely to reshuffle her cabinet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे