ओवैसी के आवास पर तोड़फोड़: एक आरोपी को पुलिस और चार अन्य को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Updated: September 22, 2021 19:51 IST2021-09-22T19:51:17+5:302021-09-22T19:51:17+5:30

Vandalism at Owaisi's residence: One accused sent to police and four others to judicial custody | ओवैसी के आवास पर तोड़फोड़: एक आरोपी को पुलिस और चार अन्य को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

ओवैसी के आवास पर तोड़फोड़: एक आरोपी को पुलिस और चार अन्य को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

नयी दिल्ली, 22 सितंबर दिल्ली की एक अदालत ने अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के यहां स्थित सरकारी आवास में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार हिंदू सेना के एक सदस्य को बुधवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में तथा चार अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अमरदीप कौर ने आरोपी ललित को कल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया जबकि संगठन के चार अन्य गिरफ्तार सदस्यों सचिन, शिवम और दो अन्य, (दोनों का नाम विजय है) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को अशोक रोड पर स्थित हैदराबाद के सांसद के सरकारी आवास में तोड़फोड़ करने के आरोप में पांचों लोगों को गिरफ्तार किया था।

ललित की हिरासत की मांग करते हुए, पुलिस ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल हथियार, कुल्हाड़ी की बरामदगी और समग्र साजिश का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ करने की जरूरत है।

आरोपियों के खिलाफ संसद मार्ग थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 427 और 188 तथा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान रोकथाम अधिनियम की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vandalism at Owaisi's residence: One accused sent to police and four others to judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे