वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर की हुई ‘बायपास सर्जरी’
By भाषा | Updated: July 9, 2021 15:56 IST2021-07-09T15:56:45+5:302021-07-09T15:56:45+5:30

वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर की हुई ‘बायपास सर्जरी’
मुंबई, नौ जुलाई वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर की आपात स्थिति में ‘बायपास सर्जरी’ की गई है।
पार्टी ने शुक्रवार को जारी किए एक बयान में कहा कि डॉ. बी आर आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर (67) की बृहस्पतिवार को ‘बायपास सर्जरी’ की गई। अभी वह गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं और उनकी हालत स्थिर है।
बयान में कहा गया, ‘‘ प्रकाश आंबेडकर की आठ जुलाई को आपात स्थिति में ‘बायपास सर्जरी’ की गई। वह अभी कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे। चिकित्सकों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।