अरुणाचल प्रदेश में शुरू किया गया टीका महा अभियान

By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:21 IST2021-06-21T20:21:25+5:302021-06-21T20:21:25+5:30

Vaccine Maha Abhiyan launched in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में शुरू किया गया टीका महा अभियान

अरुणाचल प्रदेश में शुरू किया गया टीका महा अभियान

ईटानगर, 21 जून अरुणाचल प्रदेश में अगले कुछ महीनों में 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी लोगों को कोरोना वायरस का टीका मुफ्त लगाने के लिए सोमवार को टीका महा अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने उप मुख्यमंत्री चौना मीन और स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्री अलो लिबांग के साथ राज्य की राजधानी में अभियान की शुरुआत की।

खांडू ने ट्वीट किया, “हमारा लक्ष्य कुछ महीनों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका देना है। टीकाकरण अभियान तेज करने के लिए आज ईटानगर में टीका महा अभियान की शुरुआत की गई। देश में टीकाकरण अभियान तेज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद।”

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, जन प्रतिनिधि, सामुदायिक नेता, धार्मिक नेता, एनजीओ के प्रतिनिधि और मीडिया कर्मी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कोविड टीकाकरण केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि महत्वपूर्ण लोगों और जन प्रतिनिधियों के वीडियो और मुख्यमंत्री की ओर से अपील को मीडिया के जरिये सार्वजनिक किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण प्रणाली आसान बनाई गई है। लोग खुद पंजीकरण कर सकेंगे, केंद्र पर जाकर पंजीकरण करवा सकेंगे और विशेषकर ग्रामीण इलाकों में पहचान पत्र के बिना आने वाले लोगों के लिए विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccine Maha Abhiyan launched in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे