निजी अस्पतालों द्वारा नहीं ली जाने वाली टीका खुराकों को सरकारी केंद्रों को दिया जाए: जगनमोहन रेड्डी
By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:14 IST2021-06-29T21:14:15+5:302021-06-29T21:14:15+5:30

निजी अस्पतालों द्वारा नहीं ली जाने वाली टीका खुराकों को सरकारी केंद्रों को दिया जाए: जगनमोहन रेड्डी
अमरावती, 29 जून आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने मंगलवार को निजी अस्पतालों में टीकाकरण की धीमी रफ्तार का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह कोविड-19 टीके की उन खुराकों को खरीदकर सरकारी माध्यमों से टीकाकरण अभियान के लिए उपलब्ध कराए जिन्हें आवंटन के बावजूद निजी प्रतिष्ठानों ने नहीं लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में रेड्डी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि ''पूर्व के अनुभव और निजी अस्पतालों में टीके की मांग'' से यह साफ है कि निजी प्रतिष्ठान इनकी भारी मात्रा का उपयोग नहीं कर सके।
मुख्यमंत्री ने कहा, '' राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण को रफ्तार प्रदान करने की रणनीति के तहत निजी अस्पतालों को निर्मित टीके का 25 फीसदी हिस्सा खरीद की अनुमति दी गई थी और संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत भी यह 25 फीसदी का आवंटन लागू है।''
आंध्र प्रदेश के हालात का उल्लेख करते हुए रेड्डी ने कहा कि राज्य में अब तक केवल 2,67,075 लोगों को निजी अस्पतालों में टीके की खुराक दी गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य में जुलाई के लिए 17,71,580 खुराकें तय की गई हैं और पूर्व का अनुभव इस बात को साफ करता है कि निजी अस्पताल इतनी भारी मात्रा में टीके का उपयोग नहीं कर सकते।
मुख्यमंत्री ने कहा, '' मेरा सुझाव है कि टीके की उस खेप को खरीदकर सरकारी माध्यमों से टीकाकरण अभियान के लिए मुहैया कराया जाए जोकि निजी अस्पतालों द्वारा प्राप्त नहीं की गई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।