ओडिशा में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू नहीं हो सकता:अधिकारी
By भाषा | Updated: April 30, 2021 20:50 IST2021-04-30T20:50:20+5:302021-04-30T20:50:20+5:30

ओडिशा में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू नहीं हो सकता:अधिकारी
भुवनेश्वर, 30 अप्रैल ओडिशा में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण 1 मई से शुरू नहीं होगा, क्योंकि यह पूरे राज्य में सप्ताहांत बंद का पहला दिन है और राज्य में टीकों की कमी है। एक अधिकारी शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) पी के महापात्र ने यह नहीं बताया कि तीसरे चरण का टीकाकरण कब शुरू होगा।
महापात्र ने कहा, ‘‘हमारे पास शनिवार को तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए आवश्यक टीके नहीं हैं। साथ ही 1 मई और 2 मई को सप्ताहांत बंद के दो दिन हैं। इसलिए, राज्य तीसरे चरण की शुरुआत 1 मई या दो मई से नहीं कर सकता।’’
राज्य में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में अनुमानित 1.93 करोड़ लोग हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।