टीकाकरण में 22 जून को 40 फीसदी गिरावट आई, सरकार ‘पीआर इवेंट’ से आगे नहीं बढ़ पा रही: कांग्रेस

By भाषा | Updated: June 23, 2021 20:05 IST2021-06-23T20:05:13+5:302021-06-23T20:05:13+5:30

Vaccination fell by 40 per cent on June 22, government unable to go ahead with 'PR event': Congress | टीकाकरण में 22 जून को 40 फीसदी गिरावट आई, सरकार ‘पीआर इवेंट’ से आगे नहीं बढ़ पा रही: कांग्रेस

टीकाकरण में 22 जून को 40 फीसदी गिरावट आई, सरकार ‘पीआर इवेंट’ से आगे नहीं बढ़ पा रही: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 23 जून कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर टीकाकरण को लेकर ‘पीआर इवेंट’ से आगे नहीं बढ़ पाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि देश में 21 जून को टीकों की 80 लाख से अधिक खुराक दिए जाने के अगले दिन ही इसमें 40 फीसदी गिरावट आ गई।

मुख्य विपक्षी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘इवेंट मैनेजर’ की भूमिका में होने का भी आरोप लगाया और सवाल किया कि आखिर किसे मूर्ख बनाया जा रहा है?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना टीकाकरण जब तक निरंतर बड़े स्तर पर नहीं होता, तब तक हमारा देश सुरक्षित नहीं है। अफ़सोस, केंद्र सरकार पीआर इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही।’’

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट कर दावा किया, ‘‘कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट देश में दस्तक दे चुका है। अभी मात्र 3.6 फीसदी जनसंख्या का पूर्ण टीकाकरण हुआ है। लेकिन प्रधानमंत्री महोदय इवेंट मैनेजर की भूमिका अपनाए हुए हैं। खुद की पीठ थपथपाने के अगले ही दिन टीकाकरण में 40 फीसदी की गिरावट आ गई।’’

उन्होंने मध्य प्रदेश में गत तीन दिनों के टीकाकरण का आंकड़े देते हुए कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में 20 जून को 692 टीके लगे, 21 जून को 16,91,967 टीके लगे और 22 जून को 4825 टीके लगे। टीके जमा किए, इवेंट के लिए एक दिन में लगा दिए, फिर अगले दिन कम।’’

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि दिसंबर तक सबको टीकाकरण करने के लिए देश में प्रतिदिन 80-90 लाख टीके लगाने होंगे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों के टीकाकरण का आंकड़ा : 20 जून को 692 लोगों को टीका लगा, 21 जून को 16.93 लाख लोगों को टीका लगा और 22 जून को 4,842 लोगों को टीका लगा। हम किसे मूर्ख बना रहे हैं?’’

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान’ के लिए खुद का धन्यवाद करवाने के 24 घंटे बाद कोविड टीकाकरण में 40 फीसदी की गिरावट आई। दुनिया में हम इकलौते देश हैं जहां इतनी तेज गिरावट देखी गई है। धन्यवाद मोदी जी।’’

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत ने 21 जून को एक दिन में कोरोना वायरस के 88.09 लाख टीके लगाने की ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ हासिल की और करीब 64 प्रतिशत खुराकें ग्रामीण इलाकों में दी गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination fell by 40 per cent on June 22, government unable to go ahead with 'PR event': Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे