पशु चिकित्सा संस्थाओं के रिक्त पदों को नई भर्तियों से भरा जाएगा

By भाषा | Updated: March 17, 2021 20:53 IST2021-03-17T20:53:46+5:302021-03-17T20:53:46+5:30

Vacancies of Veterinary Institutions will be filled with new recruits | पशु चिकित्सा संस्थाओं के रिक्त पदों को नई भर्तियों से भरा जाएगा

पशु चिकित्सा संस्थाओं के रिक्त पदों को नई भर्तियों से भरा जाएगा

जयपुर, 17 मार्च पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने बुधवार को कहा कि पशु चिकित्सा संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए अगले वर्ष नई भर्तियां की जायेंगी । उन्होंने बताया कि वित विभाग द्वारा 1902 पदों पर भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैं।

कटारिया प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को वर्ष 2018 में 1502 पदों के लिए तथा वर्ष 2020 में 400 पदों के लिए लिखा गया था। कुल 1902 पदों पर भर्ती के लिए वित विभाग द्वारा स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है।

उन्होंने बताया कि नियम 1977 में योग्यता के संबंध में कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने के कारण भर्ती प्रक्रिया में विलम्ब हो रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्यवाही पूर्ण होते ही अगले वर्ष नई भर्ती कर रिक्त पदों को भरा जाएगा।

इससे पहले विधायक सफिया जुबेर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री कटारिया ने प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ की पशु चिकित्सा संस्थाओं में पशु चिकित्सा अधिकारियों/कर्मचारियों के रिक्त पदों का पदवार विवरण सदन के पटल पर रखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vacancies of Veterinary Institutions will be filled with new recruits

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे