उत्तराखंड त्रासदी: खट्टर ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रूपये दिये

By भाषा | Updated: February 9, 2021 18:46 IST2021-02-09T18:46:54+5:302021-02-09T18:46:54+5:30

Uttarakhand tragedy: Khattar gave Rs 11 crore from Chief Minister Relief Fund | उत्तराखंड त्रासदी: खट्टर ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रूपये दिये

उत्तराखंड त्रासदी: खट्टर ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रूपये दिये

चंडीगढ़, नौ फरवरी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तराखंड में ग्लेशियर त्रासदी को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से उत्तराखंड राज्य आपदा मोचन कोष में 11 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता दी।

खट्टर ने यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि त्रासदी और संकट की इस घड़ी में हरियाणा सरकार उत्तराखंड के साथ खड़ी है और राज्य को इस आपदा से निपटने को लेकर हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में रविवार को ग्लेशियर के टूटने से हुए हिमस्खलन के कारण अलकनंदा नदी में भयंकर बाढ़ आ गयी जिससे पनबिजली स्टेशन बह गये।

इस घटना में 31 लोगों की जान चली गयी है जबकि कई एजेंसियों एक पनबिजली परियोजना में सुरंग में फंसे करीब 30 श्रमिकों तक पहुंचने की जी-तोड़ कोशिश कर रही हैं। अभी भी 175 लोग लापता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand tragedy: Khattar gave Rs 11 crore from Chief Minister Relief Fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे