उत्तराखंडः पैर के अंगूठे में मास्क लटकाकर बैठे थे मंत्री, फोटो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने साधा निशाना, आम लोगों ने भी की आलोचना
By अभिषेक पारीक | Updated: July 15, 2021 19:57 IST2021-07-15T19:51:00+5:302021-07-15T19:57:33+5:30
उत्तराखंड सरकार के एक मंत्री का वीडियो सामने आया है। जिसमें वे अपना मास्क पैर के अंगूठे में लटकाकर बैठे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और मंत्री की जमकर आलोचना की जा रही है।

(फोटोः ट्विटर)
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं। वहीं हर कोई कोविड दिशा-निर्देशां की पालना की बात कह रहा है। कई बार विशेषज्ञों ने दोहराया है कि मास्क बेहद जरूरी है और कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाया जाना चाहिए। हालांकि उत्तराखंड सरकार के एक मंत्री की फोटो सामने आई है। जिसमें वे अपना मास्क पैर के अंगूठे में लटकाकर बैठे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और मंत्री की जमकर आलोचना की जा रही है।
उत्तराखंड के मंत्री यतीश्वरानंद की यह फोटो देखकर हर कोई हैरान है। वायरल तस्वीर में उनके साथ चार अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। खास बात है कि इनमें से दो धामी सरकार में मंत्री हैं। बिशन सिंह चुफल और सुबोध उनियाल भी तस्वीरों में बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।
मंत्री यतीश्वरानंद के पैर के अंगूठे में मास्क लटकाने को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने ट्वीट किया, 'सत्ताधारी दल के मंत्रियों की यह गंभीरता है और फिर ये लोग गरीब लोगों को मास्क नहीं पहनने के लिए दंडित करते हैं।' उन्होंने सवाल उठाया कि ये लोग आम जनता को क्या संदेश दे रहे हैं?
कांग्रेस नेता पंकज पूनिया ने कहा कि यही मास्क पहनने का सही तरीका है? वहीं आम आदमी पार्टी के दीप प्रकाश पंत ने कहा कि उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री से सीखिए कि मास्क पहनने की सही जगह क्या है। आप के प्रवक्ता अमरजीत सिंह रावत ने मंत्री से माफी मांगने की बात कही है।
साथ ही आम लोग भी यतीश्वरानंद की फोटो को लेकर उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि ये कैसे मंत्री हैं, जिन्हें मास्क सही जगह पर पहनना भी नहीं आता है।