उत्तराखंड सरकार ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों के निवारण लिए कमेटी गठित की

By भाषा | Updated: March 22, 2021 14:35 IST2021-03-22T14:35:36+5:302021-03-22T14:35:36+5:30

Uttarakhand government constitutes committee for redressal of complaints of sexual harassment at workplace | उत्तराखंड सरकार ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों के निवारण लिए कमेटी गठित की

उत्तराखंड सरकार ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों के निवारण लिए कमेटी गठित की

देहरादून, 22 मार्च उत्तराखंड सरकार ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतों का निवारण करने के लिए एक कमेटी गठित की है।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग सचिव एचसी सेमवाल ने एक आदेश में कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव राधा रातूरी इस छह सदस्यीय कमेटी का नेतृत्व करेंगी।

आदेश के अनुसार, प्रधान सचिव (न्याय विभाग), सचिव (विद्युत विभाग), अतिरिक्त सचिव (सचिवालय प्रशासन), निदेशक (महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग), डीजीपी द्वारा नामित एक एडीजी-रैंक का अधिकारी और देहरादून के एक सामाजिक कार्यकर्ता कमेटी के सदस्य नियुक्त किये गये हैं।

आदेश के अनुसार, ‘‘शिकायत की सुनवाई के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी, इस बारे में कमेटी खुद फैसला करेगी और हर मामले में संबंधित विभाग को अपना सुझाव भेजेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand government constitutes committee for redressal of complaints of sexual harassment at workplace

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे