पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार

By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:31 IST2021-11-12T20:31:48+5:302021-11-12T20:31:48+5:30

Uttarakhand got three national awards in the field of tourism | पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार

पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार

नयी दिल्ली, 12 नवंबर देश में पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड ने सर्वश्रेष्ठ वन्य जीवन स्थल, सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन स्थल और सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक स्थल का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया।

सरकारी बयान के अनुसार, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किए । उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पुरस्कार ग्रहण किए। पर्यटन सर्वेक्षण एवं पुरस्कार कार्यक्रम में भारत के बेहतरीन पर्यटन स्थलों को 9 श्रेणियों में अलग-अलग पुरस्कार दिये गये। इनमें से उत्तराखंड को तीन पुरस्कार हासिल हुए हैं।

उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को सर्वश्रेष्ठ वन्य जीवन स्थल, ऋषिकेश को सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन स्थल और केदारनाथ को सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक स्थल घोषित किया गया है।

इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की जा रही है।’’

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा “ कोरोना के बाद से उत्तराखंड पर्यटन, वेलनेस टूरिज्म और आयुष के क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है। उत्तराखंड अपने प्राकृतिक सौंदर्य से सदियों से देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है।’’

उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड में अपार संभावनाएं हैं तथा रोमांच के शौकीनों के लिए उत्तराखंड पसंदीदा जगहों में शामिल हो रहा है।

सतपाल महाराज ने कहा कि इसको ध्यान में रखते हुए हम साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम भी कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand got three national awards in the field of tourism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे