नारायण दत्त तिवारी, बांड सहित पांच व्यक्तियों को 'उत्तराखंड गौरव सम्मान'
By भाषा | Updated: November 9, 2021 15:54 IST2021-11-09T15:54:29+5:302021-11-09T15:54:29+5:30

नारायण दत्त तिवारी, बांड सहित पांच व्यक्तियों को 'उत्तराखंड गौरव सम्मान'
देहरादून, नौ नवंबर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नारायण दत्त तिवारी और मशहूर लेखक रस्किन बांड सहित पांच व्यक्तियों को मंगलवार को राज्य के 21 वें स्थापना दिवस पर शुरू किए गए 'उत्तराखंड गौरव सम्मान' के लिए चुना गया है।
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां यह घोषणा करते हुए इस सम्मान के लिए चुने गए विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों को बधाई दी।
इस सम्मान के लिए चुने गए अन्य लोगों में प्रख्यात पर्यावरणविद अनिल जोशी, मशहूर लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी और पर्वतारोही बछेंद्री पाल शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।