उत्तराखंड : सरयू नदी में पांच किशोरों की डूबने से मौत

By भाषा | Updated: June 9, 2021 18:12 IST2021-06-09T18:12:24+5:302021-06-09T18:12:24+5:30

Uttarakhand: Five teenagers drowned in Saryu river | उत्तराखंड : सरयू नदी में पांच किशोरों की डूबने से मौत

उत्तराखंड : सरयू नदी में पांच किशोरों की डूबने से मौत

पिथौरागढ़, नौ जून उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गनाई गंगोली के पास बुधवार को सरयू नदी में नहाते समय 15-16 वर्ष उम्र के पांच किशोर डूब गए।

गंगोलीहाट के उपजिलाधिकारी बीएस फोनिया ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से पुलिसकर्मियों ने सभी शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है।

उन्होंने बताया कि सभी किशोर एक बारात से लौटते समय रास्ते में नदी में नहाने के लिए रूक गए थे और उन्हें अंदाजा नहीं लगा कि हाल में हुई बारिश की वजह से नदी में पानी ज्यादा है।

फोनिया ने बताया कि नदी की तेज धारा में वे सभी बह गए और डूब गए।

उन्होंने बताया कि मृतक किशोर कोना धौलिया गांव के निवासी हैं और उनकी पहचान रविंद्र कुमार (16), सलिल कुमार (15), मोहित (16), रमेश (15) और पीयूष (15) के रूप में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand: Five teenagers drowned in Saryu river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे